शिवपुरी-परशुराम युवा वाहिनी जिला शिवपुरी की बैठक मंशापूर्ण हनुमान मंदिर शिवपुरी पर आयोजित की गई जिसमें बैराड मे संपन्न हुए द्वितीय निशुल्क कन्यादान महायज्ञ का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया साथ ही उपस्थित समस्त समाज के बुजुर्गों द्वारा युवा वाहिनी के संयोजक एंव अध्यक्ष सहित समस्त अनेक युवा कार्यकर्ताऔ का माल्यार्पण किया ।युवाओं ने उपस्थित बुर्जुगो के चरण स्पर्श कर शुभ आशीष लिया।उपस्थित अनेक वक्ताऔ ने अपने मनोभाव प्रकट करते हुए कहा कि परशुराम युवा वाहिनी से जुड़े समस्त कार्य कर्ता, दानदाता एंव क्षेत्र के समस्त समाज बंधु इस पुनीत कार्य को कर संपूर्ण क्षेत्र मे प्रशंसा एवं बधाई पात्र बने है।आज हर समाज समाज परशुराम युवा वाहिनी द्वारा किए निशुल्क विवाह सम्मेलन की सराहना करता है ऐसे भव्य पुनीत आयोजन अनवरत चलते रहे ऐसी कामना ईश्वर से करते है।साथ ही उपस्थित समाज बंधुओं ने एक साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की
उक्त आयोजन मे परशुराम युवा वाहिनी के जिला संयोजक प्रायवेट मेडिकल प्रेक्टिस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर सुखदेव जी गौतम द्वारा पोहरी विधानसभा काँग्रेस के नवनियुक्त प्रवक्ता संजीव शर्मा (बंटी भैया)का माल्यार्पण कर शुभकामना दी उपस्थित समाज के सभी बिप्र जनो ने शुभ आशीष एवं बधाई दी
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर शिवपुरी पर हुई परशुराम युवा वाहिनी की बैठक
0
Friday, July 20, 2018
Tags