भाजपा को रास नहीं आ रही सिंधिया जी की लोकप्रियता: पिपलौदा

बैराड़। मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकप्रियता मध्य प्रदेश में भाजपा को रास नहीं आ रही है। उन पर वे बुनियाद आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किए जाने की साजिश रची जा रही है। यह बात बैराड़ ब्लॉक के गोवर्धन मंडल में हुई ब्राह्मण समाज की बैठक में बोलते हुए समाज के ओमप्रकाश शर्मा पिपलौदा ने कहा कि प्रदेश की जनता सब जातनी है श्री सिंधिया कभी किसी व्यक्ति के लिए अपमानकारी शब्द नहीं बोल सकते। यह जानते हुए भी भाजपा के षड्यंत्रकारी लोगों ने कोलारस के स्व. विधायक रामसिंह यादव को मंच से उतारने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसकी स्व. विधायक स्वयं निदंा करते हुए कहा कि श्री सिंधिया ने उन्हें तेज बुखार में आरम करने के लिए घर भिजवाया था, लेकिन भाजपा आईटी सैल द्वारा ब्राह्मण समाज का अपमान बताकर वीडियो वायरल कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया। इस अवसर पर बहु वृद्ध ब्राह्मण समाज के नक्टूराम शर्मा ने कहा कि जब भी ब्राह्मण समाज में सांसद सिंधिया जी को समाज के कार्यों में आमंत्रित किया जाता है तुरंत समाज के कार्यक्रमों में शामिल हो जाते हैं। वर्ष 2014 में हुए राज्य स्तरीय ब्राह्मण विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे। जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश के ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित  हुए थे। पोहरी विधानसभा में भी सांसद सिंधिया ने वर्ष 2008 एवं 2013 में ब्राह्मणों को कांग्रेस से टिकिट देकर ब्राह्मणों का सम्मान किया था। अभी भी कांग्रेस में ब्राह्मण समाज के लोग उच्च पदों पर आसीन हैं। बैठक में बैराड़ क्षेत्र के कई ग्रामों के विप्र बन्धु उपस्थित थे। जिसमें गोविन्द पटेल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा पिपलौदा, राजू शर्मा, सुरेश पाराशर, मुन्नालाल शर्मा बनबारीपुरा, विद्याधर शर्मा, मुकेश पाठक, परसादी लाल उपाध्याय, हरिकृष्ण करेलिया, दयाल चन्द्र उपाध्याय, पं. मुरारीलाल उपाध्याय, देवेन्द्र शर्मा सहित कई विप्र वन्धु उपस्थित थे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.