सचिन मोदी खनियांधाना -अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के अज्ञातवास के दौरान खनियाधाना में बिताए गए क्षणों के कारण तथा महाराजा खलक सिंह जूदेव द्वारा उनकी क्रांतिकारी गतिविधियों मैं सहयोग करने के कारण खनियाधाना का नाम भी इतिहास में दर्ज हो गया तथा आगामी पीढ़ी को खनियाधाना की गौरव गाथा स्मरण बनी रहे इसके लिए नगर में शोध केंद्र की स्थापना तथा इतिहासकारों द्वारा तथ्य एकत्रित करा कर पुस्तक प्रकाशित कराई जाएगी । यह बात क्षेत्रीय विधायक श्री के पी सिंह कक्काजू ने आज खनियाधाना में नगर परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर उन की विशाल प्रतिमा का अनावरण करते समय कही । समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह , सीएमओ हरिराम यादव सहित सभी पार्षद गण , अधिकारी-कर्मचारी गण , पत्रकार गण , जनप्रतिनिधियों , स्कूली बच्चे सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद पांडे ने किया ।
खनियाधाना के कोर्ट चौराहे , नगर परिषद कार्यालय के सामने नवनिर्मित प्रतिमा पिछले कई दिनों से अनावरण के इंतजार में ढकी हुई थी जिसका आज अमर शहीद की जयंती के अवसर पर अनावरण किया गया । समारोह में नगर के मदन किशोर चौबे , बाबू लाल यादव रिटायर्ड शिक्षक तथा सुखनंदन चौबे द्वारा खनियाधाना क्षेत्र में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद द्वारा बिताए गए दिनों की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी कि किस प्रकार काकोरी कांड के बाद अंग्रेजों से बचते घूम रहे चंद्रशेखर आजाद को खनियाधाना स्टेट के तत्कालीन महाराज खलक सिंह जूदेव ने आश्रय देकर उनकी क्रांतिकारी गतिविधियों में सहयोग किया उसका पूरा विवरण बताया यह भी जानकारी दी की अमर शहीद के चित्र जहां भी मिलते हैं उसमें जो पिस्टल उनकी कमर में लगी हुई है वह खनियाधाना स्टेट के महाराज द्वारा ही अंग्रेजों को चकमा देते हुए उन्हें भेंट दी गई थी तथा मूंछों पर ताव देते हुए एकमात्र चित्र भी खनियाधाना राजमहल के तत्कालीन फोटोग्राफर मम्माजू द्वारा बनाया गया था जिससे खनियाधाना का नाम देश में ही नहीं अपितु विश्व में भी प्रसिद्ध हो गया। इस अवसर पर नगर के शासकीय और निजी विद्यालयों के उन छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया जिन्होंने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाते हुए नगर का नाम रोशन किया ऐसे बच्चों को नगर परिषद द्वारा प्रमाण पत्र , शील्ड तथा नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया ।
के. पी.सिंह ने किया अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण
0
Monday, July 23, 2018
Tags