दिनदहाड़े बैंक में रुपयों से भरा बैग काटने वाला बच्चा दबोचा

सचिन मोदी खनियांधाना-नगर के एकमात्र भारतीय स्टेट बैंक की गांधी चौक शाखा में पिछले करीब 1 हफ्ते से लगातार जेब काटने की घटनाएं बढ़ रही थी । इसी क्रम में आज दोपहर भी बैंक में रुपए जमा कराने आए JCB मशीन संचालक वाजिद खान के रुपयों से भरे बैग को किसी बच्चे द्वारा काटने की घटना सामने आने पर तुरंत ही मौके से बच्चे को पकड़ा पकड़ लिया गया तथा उसे पुलिस को बुला कर सौंप दिया गया । बैंक में इसके पूर्व भी 19 जुलाई को पिपरा ढंगा निवासी महाराज सिंह के जेब से तीन हजार तथा दो दिन पूर्व ही झूतरी ग्राम निवासी शिशुपाल सिंह के जेब से  20000 रुपए निकाल लिए गए थे जिसकी भी जांच चल रही है ।
पुलिस आरोपी बच्चे को पकड़ कर थाने ले गई है तथा पूछताछ जारी है । उल्लेखनीय है कि इन दिनों बैंकों में लगातार चोरियां ,  जेब काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं जिनमें अधिकांश में शातिर जेबकट बच्चों का उपयोग करते हैं ताकि वह उन पर किसी का शक ना जाए तथा आसानी से पकड़ में ना आ सकें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.