देवास- अभी अभी खबर मिल रही है कि तेंदुए के हमले में युवक घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ने देवास जिले के कन्नौद के खिवनी रेंज के रिची खो गाँव के जंगल मे युवक जगदीश पर तेदुएं ने जनलेवा हमला में युवक गभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना मिलते ही रेज से टीम पुहंच घायल युवक को अस्तपाल में करवाया भर्ती युबक का इलाज जारी है
बड़ी खबर-तेंदुए ने किया हमला,युवक घायल देवास जिले का मामला
0
Monday, July 23, 2018
Tags