योगेन्द्र जैन पोहरी-अभी अभी पोहरी तहसील के छर्च क्षेत्र से खबर आ रही है रपटा पार करते समय युवक तेज वहाव में बहाने की खबर सामने आ रही है बात की जाए तो पोहरी क्षेत्र में 3 दिनों से हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है इसके चलते रपटों पर भी 3 से 4 फिट तक पानी जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छर्च व पोहरी को जोड़ने वाला बिलौआ गांव के मोड़ पर तेज गति से बहा रहे रपटे पर छर्च निवासी बाल कृष्ण भार्गव उम्र 33 वर्ष द्वारा पार करते समय तेज बहाव में बहा जाने की खबर सामने आ रही है। जानकारी मिलने तक आस पास खड़े वाहनों की सवारी द्वारा युवक की तलाश की जा रही है
बड़ी खबर-रपटा पार करते समय तेज वहाव में बहा युवक,तलाश जारी
0
Monday, July 23, 2018
Tags