शिवपुरी-शिवपुरी जिले के बदरवास की श्रीमती प्रेमबाई ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी, कि हम अपने खर्चे पर कामाख्या मैया के दर्शन कर सके। लेकिन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम जैसे अनेकों बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कराकर हमारी मनोकामनाए पूरी कर दी। इसके लिए हम उनके शुक्रगुजार है।
जवाहर कॉलोनी निवासी नरेन्द्र सिंह एवं श्रीमती शांति देवी रजावत, पोहरी वायपास निवासी श्रीमती रामकली और मनियर निवासी श्रीमती त्रिवेणी शर्मा, सेवानिवृत्त प्रचार माधव शरण द्विवेदी ने कहा कि हमारी संतान तो तीर्थ नहीं करा सकती, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रवणकुमार बनकर हम बुजुर्गों की तीर्थयात्रा कराकर उन्होंने पुण्य कमाया है।
कमलागंज निवासी श्रीमती रामरती पारासर ने कामाख्या देवी के दर्शन जाने के पूर्व कहा कि सपने में भी नहीं सोचा था, कि राज्य सरकार हम जैसे बुजुर्गों को अपने खर्चें पर तीर्थ यात्राए कराएगी। तीर्थ यात्राए कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया बधाई के पात्र है।
गौशाला शिवपुरी के पास रहने वाली श्रीमती मीरा धाकड़ ने कहा कि कामाख्या देवी के दर्शन करने का जो अवसर मिला है, उसकी खुशी के अंदाज को बयां नहीं सकती और उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है। कामख्या देवी के दर्शन पर जाने से पहले शिवदयाल रजक ने कहा कि हमारी हेसियत ऐसी नहीं थी कि हम अपने खर्चें पर कामख्या देवी के दर्शन कर पाते। लेकिन मुख्यमंत्री चौहान के बदौलत आज हम मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन येजना के तहत कामाख्या मैया के दर्शन कर सकेंगे।
धार्मिक एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गतदिनों रेलवे स्टेशन शिवपुरी ने विशेष ट्रेन द्वारा 498 तीर्थयात्रियों को कामख्या देवी के दर्शन हेतु रवाना कर उनकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाए दी।