पोहरी-म.प्र.राज्य आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं को 23 जुलाई से 27 जुलाई 2018 तक वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण पोहरी में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में आईटीसी एवं क्रिसिल फाउण्डेशन मुंबई द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वसहायता समूहों की लगभग 1 लाख महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रशिक्षण में बैंको में लेनदेन, प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल सुरक्षा बीमा योजना, डिजीटल बैकिंग, मोबाइल द्वारा राशि का ट्रांजेक्शन, बैकिंग व्यवस्था, बैंकों में जनधन योजना आदि के तहत कैसे खाते खोले जाए, महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। प्रधानमंत्री के बैंकिंग डिजीटल कार्यक्रम के प्रति भी महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।