मंत्री श्रीमती सिंधिया ने ग्राम करमाजकलां में महिलाओं के साथ पी चाय की चुस्की

शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने करमाजकलां ग्राम के भ्रमण के दौरान आज उन्होंने अनुसूचित जाति की बस्ती में पहुंचकर महिलाओं के साथ चाय पी और उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। 

श्रीमती सिंधिया ने इस दौरान शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव के पात्र 112 हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर ऑयल पेंट से लिखवाई जाएगी। जिससे पात्र हितग्राहियों को जानकारी मिल सके। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से आग्रह किया कि अपने घरों में शौचालय का निर्माण करें और उनके छायाचित्र ग्राम पंचायत को दें। जिससे शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान उन्हें किया जा सके।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.