शिवपुरी- खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीआईयू द्वारा 62 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पिपरसमां से करमाजखुर्द सड़क के कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क की लम्बाई कुल 1.25 किलोमीटर है। इस सड़क के निर्मित होने से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
इस मौके पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती संतरा आदिवासी सहित ग्रामीणजन एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।