कलेक्टर श्रीमती गुप्ता के प्रयासों से जनसुनवाई में हेमंत पाल को मिला अस्थि विक्लांगता प्रमाणपत्र

शिवपुरी-शासन की मंशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजन होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नोहरीकलां कत्थामिल निवासी 9 वर्षीय हेमंत पाल पिता दिनेश पाल अपने परिजनों के साथ आज जनसुनवाई में अस्थि विकलांगता प्रमाण-पत्र के संबंध में आवेदन दिया। 
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता को हेमंत पाल के परिजनों ने बताया कि अगर उसे अस्थि विकलांगता का प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा तो उसे शासन की कई योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने श्री हेमंत पाल के आवेदन को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ परीक्षण कर तत्काल जनसुनवाई में उपस्थित चिकित्सा डॉ.आशीष व्यास एवं डॉ.साकेत सक्सेना को तत्काल जिला चिकित्सालय में परीक्षण कर उसे अस्थि विक्लांगता प्रमाण-पत्र प्रदाय किए जाने के निर्देश दिए। निर्देशों के तहत श्री हेमंत पाल का जिला चिकित्सालय में आयोजित चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा परीक्षण कर उसे अस्थि विकलांगता का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया। जिससे हेमंत पाल के परिजन काफी खुश है। अब हेमंत पाल को शासन की कई योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। परिवार ने कलेक्टर की इस संवेदनशीलता के प्रति धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि आज जनसुनवाई के दौरान 387 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण की कार्यवाही की गई। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.ए.प्रजापति सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जनसुनवाई में आए प्रत्येक आवेदक की समस्या को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनकर निराकरण की कार्यवाही की। इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी को आवेदन पत्र के निराकरण करने के भी निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य रूप से पेयजल की व्यवस्था, सीमांकन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, राजस्व प्रकरण, कुटीर, जमीन विवाद, खाद्यान्न पर्ची, बीमारी का उपचार, गरीबी रेखा के बीपीएल कार्ड आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.