शिवपुरी-शिवपुरी जिले के नागरिकों को बेहतर परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता की अध्यक्षता में जिले के बस संचालकों की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बस संचालकों से चर्चा करते हुए कहा कि वे बस संचालन हेतु जारी की जाने वाली निविदाओं में भाग लें और निर्धारित किए गए तीन कलस्टरों पर विभिन्न मार्गों पर अपनी बसें चलाए जाने हेतु आगे आए। इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने बस संचालकों से आग्रह किया कि इस दिशा में अपनी सहमति दें। जिससे अधिक से अधिक बसें विभिन्न मार्गों पर चल सके और नागरिकों को बस सुविधाओं का लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि विभिन्न मार्गों पर बस संचालन हेतु शासन द्वारा बस संचालकों को 40 प्रतिशत अनुदान की राशि भी प्रदाय की जाएगी। बैठक में बस संचालकों द्वारा बस संचालन में आने वाली परेशानियों के साथ-साथ अपने सुझाव भी दिए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, जिला परिवहन अधिकारी श्री विक्रम सिंह कांग, श्री भूपेन्द्र सिंह, जिले के बस ऑपरेटर और संबंधित विभागों के बस ऑपरेटर उपस्थित थे।
विभिन्न मार्गों पर बस संचालन हेतु बस संचालक आगे आए-कलेक्टर श्रीमती गुप्ता प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा
0
Tuesday, July 17, 2018
Tags