नासिर खान बैराड़-अभी अभी बैराड़ क्षेत्र से बड़ी खबर मिल रही है । जहाँ पर कच्ची शराब के साथ महिला को गिरप्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना अंतर्गत रजौआ आदिवासी बस्ती से महिला के घर के बाहर से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग 6 हजार बताई जा रही है आरोपी महिला ज्योतिबाई की गिरप्तार कर लिया गया है महिला पर आबकारी एक्ट के तहत बैराड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है पूर्व में भी शराब माफियाओं के विरूद्ध नगर निरीक्षक द्वारा कारवाई की गई है।
इस कारवाई में नगर निरीक्षण आलोक सिंह भदौरिया,सलीम टोप्पो,राजेन्द्र सिंह,संजीव,सुमित सेंगर,मनीष कटारे ,अरमान खान आदि थे
बैराड़ पुलिस की कारवाई,कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार बैराड़ थाना प्रभारी की कारवाई
0
Thursday, July 26, 2018
Tags