राजनीतिक हलचल पोहरी-ये साल चुनावी सरगर्मी से भरा हुआ है ,हर कोई अपने अपने कयास लगाए जा रहा है । कोई भाजपा की सरकार बनने का दावा ठोक रहा तो कोई कोई कांग्रेस की वापिसी की चाहत रखता है लेकिन इन सबके बीच पोहरी में एक अलग ही तरह की चर्चा है, वो ये है कि यदि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चौथी बार सरकार बना पाती है और पोहरी से प्रहलाद भारती जी की ताजपोशी होती है तो इस बार उनके मंत्री बनने की संभावनाओं को बल मिलता दिख रहा है ।
ऐसा नहीं है कि भारती जी के मंत्री बनने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में पहली बार हो रही हो, इससे पहले जब जब शिवराज सरकार के मंत्री मंडल में विस्तार या फेरबदल हुआ तब तब भारती के मंत्री बनने की चर्चा रही है । प्रहलाद भारती खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पसंद है और श्रीमती राजे की शिवराज सरकार के साथ पटरी नहीं बैठ रही है वो हर एक कार्यक्रम में अलग थलग दिखाई देती हैं । उनकी नाराजगी वैसे तो कई बार सामने आई लेकिन कोलारस उपचुनाव में जगजाहिर थी ।
प्रदेश के मुखिया के विगत दिनों पोहरी आगमन पर राजे की अनुपस्थिति जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी और प्रशासन की ओर से छपे आमंत्रण पत्र में क्षेत्रीय विधायक का नाम न होना भी लोगों को चर्चा के लिए मौका दे गया । ऐसे में कयास तो यही लगाया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो पोहरी को भविष्य में मंत्री मिल सकता है ।
सब कुछ ठीक रहा तो भारती बन सकते हैं मंत्री...??
0
Thursday, July 26, 2018
Tags