योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है पोहरी जनपद पंचायत के उपयंत्री पोहरी मुख्यालय पर निवास न करते हुए जिला व संभाग में अपने घरों पर निवास करते हुए पंचायतो के कामो को करते है जबकि नवागत कलेक्टर मैडम का भी भय इन उपयंत्रियों को नही है कि कलेक्टर मैडम का कभी भी पोहरी क्षेत्र में औचक निरीक्षण हो सकता है। जबकि उपयंत्रियों को पोहरी मुख्यालय पर निवास करने चाहिए क्योंकि शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास के भी हितग्राही उपयंत्री के चक्कर लगाते रहते है पर मुख्यालय पर न रहने के कारण इन कामो में भी गति नही मिल पा रही है जबकि सरपंचों द्वारा भी समय समय पर उपयंत्रियों की मुख्यालय पर न रहने की शिकायत की गई है फिर भी उपयंत्रियो पर कोई कार्येबाही नही की गई है जबकि अधिकारियो को जानकारी होने के बाद भी इन उपयंत्रियों के विरूद्ध कोई करवाई नही की जाती है।
क्या कहना है
यदि ऐसा मामला है कि उपयंत्री मुख्यालय पर निवास नही करते है तो जबाब मांग कर, आगे की कार्यवाही की जाएगी
मुकेश सिंह एस. डी. एम पोहरी