गणित हिन्दी विषय का जिला स्तरीय दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दक्षता उन्नयन कार्यक्रम में शिक्षक की भूमिका एक फैसिलिटेटर के रूप में होगी

शिवपुरी- राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार डाइट शिवपुरी में 5 जून से हिन्दी, गणित विषय का प्रशिक्षण चल रहा है जिसका आज छटवे चरण का समापन हुआ | समापन अवसर पर डाइट प्राचार्य राजेश कुमार सिंह चौहान ने प्रशिक्षार्थीयों को संबोधित करते हुये कहा कि शालाओं में समूह कार्य नियमित रूप से करायें और प्रतिदिन चार्ट निर्माण कराये जिन्हें दीवाल पर लगाकर विद्यालय की कक्षाओं को सुसज्जित करें, साथ ही सरकार की मंशानुरूप छात्रों को न्यूनतम दक्षता निर्धारित समय में हासिल करने का प्रयास करें | इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी श्री राम दुवे ने कहा कि शालाओं में पहुँचकर प्रशिक्षण में सिखाये गये कंटेंट के अनुरूप शिक्षण कार्य करायें |
प्रशिक्षक अशोक शर्मा ने प्रशिक्षार्थीयों को संबोधित करते हुये कहा कि बेसलाइन टैस्ट के आधार पर माध्यमिक शालाओं में तीन समूहों का निर्धारण जून के अंतिम सप्ताह में कर दिया गया है इन समूहों को अंकुर, तरूण और उमंग के नाम से जाना जायेगा |
राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा सुझावात्मक समय सारणी प्रेषित की गई है जिसे अपनी सुविधानुसार परिवर्तित किया जा सकता है |शाला की समय तालिका में दो पीरियड दक्षता उन्नयन के रखे जायेंगे | जिसमें शिक्षक फैसीलिटेटर के रूप में बच्चों को गतिविधि और बर्कशीट पर कार्य करायेंगे |टीचर हैड बुक और बर्कबुक  इस प्रकार तैयार की गई है कि इसका नियमित और क्रमिक प्रयोग सितम्बर माह तक करने पर निर्धारित न्यूनतम दक्षता हासिल हो सकती हैं |
   इस अवसर पर डाइट से अरविंद जैन, श्रीमति सुचिता लकडा, श्रीमति निधि मुले, जीतेन्द्र गुप्ता, अरूण विजयवर्गीय, एवं डीआरजी फैसीलिटेटर महावीर मुदगल, देवेन्द्र शर्मा, मुकेश यादव, दिनेश गुप्ता, मनीष जैन, नीरज मिश्रा ,विकास भार्गव, सुरेश शर्मा, मोहन सोनी, निर्मल जैन, रमाकांत पुरोहित, राजकुमार सिंह चौहान, श्रीमति अल्पना त्रिवेदी  और प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.