भोपाल - मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता स्वदेशशर्मा ने एक वयान में कहा है कि स्व . श्री माधवराव सिंधिया अपने सार्वजनिक जीवन में ब्राह्मण ही नहीं सर्वहारा वर्ग के उत्थान एवं राजनैतिक , सामाजिक, सरोकारों को आगे बढाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
उनके बाद उत्तराधिकारी के रूप में जनसेवा के लिए सार्वजनिक जीवन मे कदम रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पूज्य पिताश्री बड़े महराज के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए प्रदेश ही नहीं देश भर में हर वर्ग के साथ साथ ब्राह्मणों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी इसीलिए आज प्रदेश की सरकार के मुखिया व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा अनर्गल बयानबाजी करके श्री सिंधिया के प्रति षडयंत्र रचने का काम कर रहे हैं ।
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेशशर्मा ने बात को आगे बढाते हुए कहा है कि इसके इतर भाजपा एक वर्ग विशेष को नेस्त नाबूत करने पर आमादा है उदाहरण के लिए मुरलीमनोहर जोसी , अनूप मिश्रा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, रघुनंदन शर्मा आदि को घर बिठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, हमारे नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ऐसे नेता हैं जो किसी भी क्षेत्र में प्रतिभावान लोग हों उन्हें आगे बढाने में प्राणपण से जुट जाने के लिए जाने जाते हैं इसीलिए इनकी लोकप्रियता से सरकार सकते में है 2018 में इस गुंडाराज का तिलस्म ढहना लगभग तय है भाजपाई खुद के सीने पर हाथ रखकर सोचें कि जिस जनसंघ/भाजपा के भ्रूण को परिपक्व और बड़ा करने में ग्वालियर रियासत की राजमाता एवं श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी माँ स्व. विजयाराजे सिंधिया ने तन मन धन लगाकर यहां तक पहुचाने का काम किया आप लोग उन्हीं के वंशजों के खिलाफ ऊल-जलूल बयानबाजी करने में शर्म आनी चाहिए भाजपाई याद रखें कि इसी परिवार की बेटियां आपकी सरकारों में मुख्यमंत्री एवं मंत्री हैं
ब्राह्मण ही नहीं सर्वहारा वर्ग के उत्थान का नाम है सिंधिया ---स्वदेशशर्मा
0
Friday, July 20, 2018
Tags