सूने मकान से चोरों ने सोने चांदी के गहने,नगदी,कपड़े,टीवी सहित खाने पीने का सामान किया चोरी, गिरिराज जी परिक्रमा देने गया था परिवार,सूने मकान पर हाथ साफ कर गए चोर

नासिर खान बैराड़ - नगर में चोरी की वारदात रोकने में पुलिस पूरी तरह से  नाकाम साबित हो रही है जहां बुधवार की रात बस स्टैंड क्षेत्र में गुमटी का ताला तोड़कर चोर करीब 10 हजार कीमत का सामान चोरी कर ले गए वही दूसरे दिन फिर नगर के वरोद रोड़ पर चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया वरोद रोड़ निवासी युवक जब परिवार सहित परिक्रमा लगाने गिरिराज जी गया हुआ था तभी बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नगदी,सोने-चांदी के गहने, टीवी कपड़े सहित खाने पीने का सामान चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार बैराड़ नगर के वरोद रोड़ निवासी राकेश पुत्र बुध्दु ओझा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बुधवार की सुबह किराये की गाड़ी कर गिरिराज जी परिक्रमा लगाने गया था इसी दौरान बुधवार -गुरुवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर उनके मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने की एक जोड़ी झुमकी मंगलसूत्र चांदी की पायल करधोनी 11 हजार रुपए नगद टीवी कपड़े और खाने पीने का सामान चोरी कर ले गए। पीडित राकेश ओझा ने बताया कि चोर करीब 60-70 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए हैं  साथ ही कमरे का सामान उलट-पुलट कर गए। रात 3 बजे गिरिराज जी से लौट कर आए राकेश ओझा ने जब मकान का ताला टूटा देख तब चोरी का पता चला रात में ही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना करते हुए राकेश ओझा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.