शिवपुरी-त्रिस्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन 2018 के तहत जिले में रिक्त दो सरपंच पदों जिसमें बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम सेसई और पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम जाखनोद में 03 अगस्त 2018 को उपचुनाव कराए जाने हेतु अधिकारियों को जवाबदेही सुनिश्चित की है। डीएम शिल्पा गुप्ता ने रिक्त दो सरपंच पदों के उपनिर्वाचन हेतु बदरवास विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेसई के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोलारस प्रदीप सिंह तोमर और सहयोगी अधिकारी के रूप में तहसीलदार बदरवास रामनिवास सिकरवार को नियुक्त किया गया है। जबकि पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जाखनोद के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुकेश सिंह को उनके सहयोगी अधिकारी के रूप में तहसीलदार पोहरी अखिलेश शर्मा को नियुक्त किया है। जबकि उपनिर्वाचन हेतु मतपत्रों के मुद्रण कराए जाने की जवाबदारी जिला कोषालय अधिकारी एम.एल.नोटिया को दी गई है।
