मध्य प्रदेश में हाथी को हाथ में लेने की तैयारी

राजनीतिक हलचल-आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां कमर कसने लगी हैं और जीत के लिए जोड़-तोड़, गठजोड़ का फंडा भी अपना रही हैं, जिसके चलते सत्ता का वनवास काट रही कांग्रेस मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दलितों को लुभाने बसपा से हाथ मिलाने की तैयारी कर रही है।

इन तीनों राज्यों में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी ने इन तीनों राज्यों के पार्टी प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें बसपा के साथ गठबंधन के अलावा संगठन, चुनाव प्रचार की तैयारियों और टिकटों के आवंटन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया को बताया कि तीनों राज्यों में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी में सहमति है। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि जमीनी ब्यौरा हासिल करें, बसपा की क्या स्थिति है और सीटों के तालमेल में सही सूरत क्या होगी।

उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में संगठन की स्थिति, टिकटों के आवंटन और चुनाव प्रचार की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बसपा के साथ बातचीत पिछले कुछ महीने से चल रही है, लेकिन सीटों के तालमेल को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। चर्चा के दौरान मौजूद रहे एक अन्य नेता ने बताया, संसद सत्र के बाद राहुल गांधी के चुनावी कार्यक्रम इन तीनों राज्यों में जोरशोर से शुरू हो जाएंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.