पुराने तालाब एवं जलसंरचनाओं का जीर्णोद्वार कर पुनः जीवित करें- मंत्री श्रीमती सिंधिया  साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश 

शिवपुरी- खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि पेयजल का संकट शिवपुरी जिले में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है, इस समस्या के निदान हेतु हमें पुराने तालाबों एवं जलसंरचनाओं का जीर्णोद्वार कर पुनः जीवित करना होगा। जिससे इन संरचनाओं में पानी का संग्रहण हो सके। 
श्रीमती सिंधिया आज जिला पंचायत कार्यालय पोहरी रोड़ के सभाकक्ष में जिला पंचायत कार्यालय पोहरी रोड़ शिवपुरी में साधारण सभा की बैठक में को संबोधित कर रही थी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला-बैजनाथ यादव, विधायक कोलारस श्री महेन्द्र सिंह यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन सहित जिला पंचायत के सदस्यगण एवं जनपद अध्यक्ष उपस्थित थे। 
श्रीमती सिंधिया ने बैठक के शुरू में गत बैठक में लिए गए निर्णयों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा जिले में विकास एवं निर्माण कार्यों की स्वीकृति हेतु जो प्रस्ताव शासन को भेजे गए है। उन पत्रों का फोलोअप करें। श्रीमती सिंधिया ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किए जा रहे सीवेज कार्य का प्रोपर कमपेक्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.