सीएमएचओ से मिले कर्मचारी संघ के पदाधिकारी

शिवपुरी। मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने नवागत सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा से कार्यालय पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए उनके निराकरण के संंंबंध में सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद जताई। डॉ. शर्मा से संघ के पदाधिकारियों ने ं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को हर महीने वेतन पर्ची दी जाए, वर्दी दी जाए, सातवे वेतनमान की प्रथम किस्त का भुगतान अतिशीघ्र करवाने, संविदा स्टाफ नर्स एएनएम का वेतन समय पर भुगतान किए जाने, रिक्त पदों को भरने परामर्शदात्री बैठक अतिशीघ्र आयोजित करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की। सीएमएचओ द्वारा इन समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया, साथ ही उन्होंने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि आप निसंकोच होकर कोई भी समस्या हो तो मुझे अवगत कराएं। इस मौके पर प्रांतीय सचिव अरविंद कुमार जैन, धीरज सिंह राजपूत, जसपाल भारती, अंकित नरवरिया, राहुल दोहरे, अमित चंदेल, गोविंद कुशवाह, शेखर सुमन आदि उपस्थित रहे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.