शिवपुरी। जिला जेल शिवपुरी में जेलर दिलीप सिंह के मार्गदर्शन में बंदियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय गहन ध्यान शिविर संपन्न हुआ। शिविर में अंतर्राष्ट्रीय बैंगलोर आश्रम के स्वामी ओमकारानंद जी द्वारा बंदियों को गहन ध्यान का अभ्यास कराया गया। शिविर में स्वामी जी द्वारा बंदियों को जीवन में बदलाव के तरीके बताए। गहन ध्यान में भाग लेने वाले बंदियों ने अपने अनुभव सांझा किए। बंदी रामकृष्ण ने बताया कि स्वामी जी के आशीर्वाद से मुझे जीवन जीने की राह मिल गई। पहले मुझे जीने की इच्छा ही नहीं थी, मैं निराश और हताश रहता था, लेकिन अब मेरा पूरा जीवन ही बदल गया है। बकौल बंदी अनेक सिंह, मेरे शरीर में दर्द रहता था, नकारात्मक विचार आते थे, नींद नहीं आती थी ध्यान करने से यह सब दूर हो गए। बंदी राधेश्याम, हरवीर, रविन्द्र प्रजापति, रामनिवास, जितेन्द्र ने अपने अनुभाव सांझे करते हुए बताया कि हमारी चिंता दूर हुई और अब मन शांत रहने लगा। इस मौके पर आईटीबीपी डीआईजी राजकिशोर शाह भी उपस्थित रहे। यहां बता दें कि जिला जेल में पिछले तीन माह से श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग (जीवन जीने की कला) हैप्पीनेस का कोर्स आईटीबीपी डीआईजी राजकिशोर शाह, अमरीश खंडेलवाल एवं मेनिका शाह के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया।
आज से पीएस में शुरू होगा गहन ध्यान शिविर-आईटीबीपी डीआईजी राजकिशोर शाह ने बताया कि आज से चार दिवसीय गहन ध्यान शिविर स्वामी ओमकारानंद जी के सानिध्य में होटल पीएस में आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 6 बजे से प्रारंभ होकर रात 9 बजे तक चलेगा।