शिवपुरी-क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने शिवपुरी जिले के विभिन्न विद्यालयों में विगत शिक्षा सत्र में हायरसेकण्डरी परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को शासन द्वारा संभाग स्तर पर लैपटॉप प्रदाय किए जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
उल्लेखनीय है कि शासन की ओर से इस वर्ष कक्षा 12 में 75 प्रतिशत अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थीयों को लैपटॉप प्रदाय किए जारहे हैं। इसी योजना के तहत शिवपुरी जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को संभाग स्तर पर ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में लैपटॉप प्रदाय किए जावेंगे।
इस अवसर पर विधायक भारती के साथ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आरए प्रजापति, सहायक संचालक अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, बीआरसी अंगद सिंह तोमर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।