पोहरी- विधायक प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोटका, बम्हारी, किसनपुरा, गुनाया, तथा नयागांव में चौपाल लगाकर जनसमस्याऐं सुनीं। विधायक भारती ने ग्रामीण क्षेत्र में भ्र्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत पंजीकृत व्यक्तियों को मुख्यमंत्री सरल बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना की जानकारी दी। विधायक भारती ने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत व्यक्तियों को विद्युत विभाग में बिल माफी हेतु मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ के पंजीयन क्रमांक का उल्लेख करते हुए आवेदन करना होगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर बिल माफ किए जावेंगें।
विधायक भारती ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबंल’ के अन्य लाभों के बारे में भी उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दी। उन्होंने 16 अगस्त 2018 को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड नगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआर्शीवाद यात्रा के आगमन पर ग्रामजनों को उपस्थित होने हेतु आमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर विधायक भारती के साथ विधायक प्रतिनिधि डॉ मंगल सिंह धाकड, हरिसिंह धाकड, प्रेमचंद, शिवचरण आदिवासी सहित ग्रामजन उपस्थित थे।