नासिर खान बैराड़। वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ऐचवाड़ा गांव से लगे जंगल से भटक कर बुधवार की सुबह एक जंगली हिरण आवारा कुत्तों के हमले से घायल होकर ऐचवाड़ा गाँव से निकली पार्वती नदी में गिर गया । नदी पर नहा रहे ग्रामीणों ने मिल कर निकाला। घायल हिरण की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई सूचना मिलने के बाद तत्काल बैराड़ सब रेंज के डिप्टी रेंजर रामजी जादौन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हिरण को वन विभाग की गाड़ी से लाकर बैराड़ के पशु चिकित्सालय में इलाज कराया। फिलहाल घायल हिरण की हालत स्थिर है
