नासिर खान बैराड़-बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के नए बस स्टैंड से वरोद रोड़ तक करीब 100 से अधिक दुकानों के आगे पिछले तीन दिन से बारिश का पानी भरा हुआ है लेकिन नगर परिषद द्वारा इस जल भराव की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जल भराव की समस्या से परेशान आधा सैंकडा़ दुकानदारों ने बुधवार की दोपहर नगर परिषद कार्यालय पर पहुँच कर जमकर नारेबाजी कर नप कार्यालय का घेराव किया नए बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित 100 से अधिक दुकानदारों को बरसाती पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने बताया कि सोमवार की दोपहर को हुई बारिश के पानी की निकासी बुधवार को भी नहीं होने से कई दुकानदार अपनी दुकान तक नहीं खोल पाए।
