दिल्ली-दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी पर तंज कसा है और कहा है कि बीजेपी सिर्फ वोट पाने के लिए हिन्दू राग अलापती है। असलियत में हिन्दुओं के कल्याण की दिशा में बीजेपी कोई कदम नहीं उठाती है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है, “भाजपा कहती है कि वो हिंदुओं की पार्टी है। तो कम से कम हमारे हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दो? हिंदुओं के बच्चों को ही अच्छी शिक्षा दिलवा दो? किसी के लिए कुछ तो करो।” बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 के प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने हरेक साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन ये वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि अगर सभी धर्म के लोगों को अच्छी शिक्षा, नौकरी नहीं दे सकते तो कम से कम हिन्दुओं को ही दे दें।
