परिवर्तन की शुरुआत बुदनी से होगी, मप्र में बनेगी जनता की सरकार - सिंधिया गर्म जोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने किया सांसद सिंधिया का स्वागत

भोपाल-यह परिवर्तन की शुरुआत है, और परिवर्तन की शुरुआत और कहीं से नहीं बल्कि नसरुल्लागंज और बुदनी से होना चाहिए। मप्र में जनता की सरकार हमको स्थापित करना हैं। भाजपा की सरकार में मप्र के एक-एक इंसान की आशा और अभिलाषा को कूचलकर रखा है। ऐसी सरकार को जड़ से उखाडक़र फेेंकने का काम हम सबको को करना होगा।
गुना सांसद व मप्र कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नगर के दुर्गा मंदिर चौक पर कार्यकर्ता के बीच कहीं। श्री सिंधिया इंदौर में चुनाव अभियान समिति की संभागीय बैठक में शामिल होने जा रहे थे। हालहीं में मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के युवा कार्यकर्ता विजय सैनी को मप्र कांग्रेस कमेटी के बुदनी प्रवक्ता नियुक्त किया गया। जिनके आगृह पर श्रीमंत सिंधिया ने नगर में कुछ क्षणों के लिए रूककर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में सिंधिया ने हुंकार भरते हुए कहा कि भाजपा के पंद्रह वर्षो के कुशासन से प्रदेश में किसान, नौजवान, दलित आदिवासी, माताएं -बहने व प्रशासन में बैठे अधिकारी कोई सुरक्षित नहीं हैं। चारो और भाजपा के माफियाओं का बोलबाला हैं। प्रदेश भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा हैं। जिसके चलतें पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर हैं और यह परिवर्तन बुदनी विधानसभा से होकर रहेगा। इस दौरान कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद थें। इसके अलावा सिंधिया का बुदनी, रेहटी, लाडक़ुई व इछावर में भी आदिवासी समुदाय द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.