दतिया- दतिया में आज प्रदेश के जन संपर्क मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्र का एक और अनोखा अंदाज देखने को मिला है अंदाज ही नहीं इसे क्षैत्र की जनता से प्रेम भी कह सकते है। ग्रामीणों के प्रेम ने मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्र किस तरह मजबूर कर दिया कि खराब मौसम के बाद भी वह अपनी गाड़ी को छोड ट्रैक्टर पर बैठ कर दुर्गम रास्ते होते हुए और भिल्लार मौजा अंगूरी नदी के किनारे बने स्थान पर मूर्ति स्थापना में अवसर पर पहुॅचें है । आपकों ता दे ग्राम करारी खुर्द और आसपास के ग्रामीण जनों ने अपने गुरू रामठाकुर स्थान पर मंहत श्री मदनगिरी महाराज की मृत्यू उपरांत आज गुरूपूर्णिमा पर मृर्ति स्थापना का आयोजन रखा था ग्रामीणों की जिद थी मंत्री डाॅ मिश्र ही मूर्ति की स्थापना करेगें । मंत्री डाॅ मिश्रा ग्रामीणों के प्रेम और माॅग पर पहुॅच गये ।
आश्रम पर पहुंचे के उपरंात ग्रामीणजन प्रफुल्लित दिखे। उन्होने मंत्री डाॅ. मिश्र का स्वागत किया। जनसंपर्क मंत्री ने ग्रामीणजन से बातचीत की वर्षा खेती आदि के संबध में जानकारी ली। इसके उपरांत महांत मदनगिरी की नवनिर्मित मूर्ति पर माथा टेका।
ग्रामीण किसानों की आग्रह पर टैक्ट्रर पर बैठ कर पहूॅचे मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र
0
Friday, July 27, 2018
Tags