शिवपुरी-शिवपुरी को प्रकुति रूप से सुंदर बनाने के लिए मदद बैंक ने अपने हाथ आगे कर *"आओ सवांरे अपनी शिवपुरी को लेकर पौधरोपण यज्ञ" को प्रारंभ कर दिया है मदद बैंक द्वारा शिवपुरी को प्रक्रुति रूप से हर भर करने की कसम खाकर वृक्षारोपण महा अभियान शुरूकर, शिवपुरी जिले सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण किये जा रहे है शिवपुरी में मदद बैंक द्वारा घर घर जाकर जनता को वृक्षारोपण करने के लिए आगे आने की अपील की जा रही है इसी काड़ी में मदद बैंक इस पहल से प्रभावित होकर वरिष्ठ पत्रकार अतुल कुमार गोंड ने न केबल विवेकानंद पुरम स्थिति पार्क में "मदद बैंक"से पौधरोपण कराया बल्कि अपने झिरी स्थिति फॉर्म के नवनिर्मित मंदिर पर भी मदद बैंक के माध्यम से 21 पौधे रोपने का संकल्प लिया।"मदद बैंक"द्वारा दिये गए पौध ऋण की अतुल गौड़ इन पौधों की सम्पूर्ण देखभाल के बाद पूर्ण बृक्ष बनाकर प्रकृति को सौप कर करेगे जिसका विधिवत संकल्प पत्र भी उन्होंने भरकर "मदद बैंक" को दिया।*