योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी तहसील के छर्च क्षेत्र के ग्रामीण जन बिलौआ रपटा पार कर मुख्यालय पोहरी अपने काम से आते है जबकि बारिश के मौसम में छर्च क्षेत्र के 2 दर्जना से ज्यादा ग्रामीण जन को पोहरी क्षेत्र से संपर्क तोड़ जाता है । जबकि क्षेत्र के ग्रामीण जनों को काम के लिया पोहरी व जिले पर जाने के लिए बिलौआ रपटा पार करना ही पड़ता है बिलौआ रपटा छर्च व पोहरी क्षेत्र को जोड़ता है इस रपटा पर बारिश के दिनों में 5 से 6 फिट पानी होने के चलते 5 से 6 घन्टे तक ग्रामीण जन जल स्तर कम होने के इंतजार में खड़े रहते है जबकि कभी कभी तेज बारिश होने के कारण 12 से 14 घंटे बाद भी इस रपटे का जल स्तर कम नही हो पाता है और ग्रामीण जन अपने कामो के लिए पोहरी से संर्पक टूट जाता है जबकि बहुत समय से ग्रामीण जन इस रपटे पर पुल का इंतजार कर रहे है आज तेज बारिश के चलते रपटा पर पानी होने के चलते हजारों ग्रामीण जनों को घंटो जल स्तर कम होने का इतंजार करना पड़ा ।यदि इस रपटा पर पुल का निर्माण हो जाता है तो ग्रामीण जन को घंटो तक इतंजार नही करना पड़ेगा औऱ अपने कामो के लिए पोहरी मुख्यालय आना आसान हो सकेगा।