शिवपुरी- संपूर्ण जिले को हरा भरा करने का सपना लेकर चली युवाओ की टीम "मदद बैंक" ने आज अपने "आओ सवांरे अपनी शिवपुरी"अभियान के तहत रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पौधा रोपण किया जिसमें रेलवे के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। सिर्फ इतना ही नहीं रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने मदद बैंक को इन पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प पत्र भी भर कर दिया।
विदित रहे कि सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने वाले युवाओ के समूह "मदद बैंक" द्वारा तकरीबन दो माह से "बीज व पौध रोपण"का अभियान यज्ञ के रूप में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रतिदिन यह टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में पौधरोपण कर रही है।आज इस टीम ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में rpf बेरक के सुरक्षित क्षेत्र में व्यापक पौधरोपण किया जिसके तहत नीम,शीशम,पीपल,कटहल,सिरस,केत,आम,जामुन,नींबू,अमरूद,शहजना,कंजी अन्य सहित प्रजातियों के पौधे लगाये।इस अभियान में "मदद बैंक" की टीम के साथ रेलवे के AEM श्री गौतम जी,RPF टी आई दिलीप शर्मा,GRP टी आई संजय इक्का,रेलवे पथ निरीक्षक एस.के.वर्मा,रेलवे कार्य निरीक्षक श्री गुप्ता जी सहित रेलवे के अन्य तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।सभी ने इन पौधों को पालने-पोसने व बृक्ष बनाने की पूर्ण जिम्मेदारी लेने का मदद बैंक का संकल्प पत्र भी भरकर दिया एवं इस अभियान की जमकर प्रशंशा की।इस पौधरोपण यज्ञ के आयोजन में rpf टी आई दिलीप शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने "मदद बैंक"के "आओ सवांरे अपनी शिवपुरी-पौधरोपण यज्ञ"से प्रेरित होकर मदद बैंक के सेवादारों को रेलवे परिसर में पौधरोपण हेतु आमंत्रित किया।मदद बैंक के प्रमुख सेवादार बृजेश सिंह तोमर ने रेलवे के समस्त प्रकृति प्रेमी अधिकारियों,कर्मचारियों सहित इस अभियान में प्राण-प्रण से जुटे अपने समस्त सेवादारों का आभार व्यक्त किया।
रेलवे स्टेशन पर "मदद बैंक"ने किया पौधरोपण आओ सवांरे अपनी शिवपुरी अभियान के तहत किया जा रहा वृक्षारोपण
0
Monday, July 23, 2018
Tags