पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया गया विशेष अभियान में सफलता मिली।
शिवपुरी नवांगतुक पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर द्वारा जिले में आमद देते ही अपराधियों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिससे अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसा है जिसके कारण अपराधियों में दहशत पैदा हो गयी है वे जिले से पलायन करने लगे है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर द्वारा बताया गया कि जिले में अभीतक आम्र्स एक्ट के 27 आरोपियों को अवैद्य हथियार रखने के संबंध में विभिन्न थानों में गिरफ्तार किया गया है जिनमें आरोपी शिशुपाल पुत्र जगतसिंह लोधी निवासी सीतानगर के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक कारतूत के थाना कोलारस, आरोपी जीत पुत्र रामसिंह गुर्जर नि. बेदमऊ के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक कारतूत के थाना रन्नौद, आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र बादाम वंशकार निवारी दबरा थाना दिनारा के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक कारतूत के थाना दिनारा में, आरोपी हनुमंत पुत्र बालकृष्ण रावत निवासी निरौआ के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक कारतूत के थाना थाना सीहोर, आरोपी हनुमंत पुत्र जगदीश पाल नि. हरिपुर थाना मायापुर के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक कारतूत के थाना मायापुर, आरोपी सतेन्द्र पुत्र दीवान सिंह यादव नि. माधौनगर के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक कारतूत के थाना देहात, आरोपी ललित पुत्र मुन्नालाल राठौर नि. छत्री काॅलोनी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय दो कारतूत के थाना फिजीकल, थाना सुभाषपुरा में रामजीलाल पुत्र नरैना उर्फ नारायण सिंह कुशवाह नि. सिमरिया थाना घाटीगाँव जिला ग्वालियर को 315 बोर के एक कट्टा मय 02 कारतूस, एक सफेद रंग की तवेरा गाड़ी क्र. एमपी 07 बीए 4093 के गिरफ्तार किये गये।
कई वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
वर्षो से फरार चले आ रहे 11 स्थाई वारंटियों, जिनमें थाना करैरा के वारंटी महेन्द्र पुत्र अनंत रावत नि. देहरेटा, माखन पुत्र बादाम सिंह रावत नि. गोकुन्दा, अशोक पुत्र पंजाब सिंह रावत नि. दोनी, मनोज पुत्र कल्याण सिंह रावत नि. दोनी, कमल पुत्र धनीराम रावत नि. देहरेटा, तखत पुत्र बादाम सिंह रावत नि. दोनी , छत्रपाल पुत्र तमईलाल रावत नि. दबरा सानी, कुँअरलाल पुत्र शिवलाल प्रजापति नि. रोनीजा, कल्लू पुत्र हरदास सोनी नि. सुनारी को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली के मनीष पुत्र जीवनलाल अग्रवाल नि. किलागेट ग्वालियर को जो कि विगत पाँच वर्षो से फरार चल रहा था गिरफ्तार किया गया, थाना गोवर्धन में राजेन्द्र पुत्र हरजीत जाटव नि. दौरार मोहना, को गिरफ्तार किया गया।
फरारी वारंटियो को किया गिरफ्तार-
इसी क्रम में 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें थाना दिनारा के धर्मेन्द्र पुत्र बादाम बंशकार नि. दबरा थाना दिनारा, थाना देहात के राजाराम पुत्र टुण्डाराम राठौर नि. विलोकला, थाना करैरा के कल्लू पुत्र बादामी जाटव नि. हाथीखेड़ी थाना सिरसौद, पनकू पुत्र गरीबदास खंगार नि. दावरकला, थाना बदरवास के भरत सिंह पुत्र तोरण सिंह गुर्जर नि. सेवन, हरनाम पुत्र प्यारेलाल गुर्जर नि. सेवन, थाना नरवर के लखन पुत्र हीरा सिंह तोमर नि. कस्बा नरवर, दीवान पुत्र विजय सिंह आदिवासी नि. बरखाड़ी थाना नरवर, थाना पोहरी के संतोष पुत्र नारायण गिरि नि. घटाई थाना पोहरी, थाना कोतवाली के विनय पुत्र केशव प्रसाद यादव नि. कमलागंज, सुघर सिंह पुत्र बादाम सिंह गुर्जर नि. कांठी, कुम्भराम उर्फ कुँअरलाल पुत्र श्रीलाल कुशवाह नि. छोटी नोहरी शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया।