सुरवाया पुलिश की बड़ी कार्यवाही दो कट्टा धारी सहित पकड़ा एक बका धारी*

शिवपुरी । जिले में नवीन पुलिश अधीक्षक के आते ही जिले में अपराधियो में ख़ौफ़ और जनता में ख़ुशी का माहौल देखा जा सकता हे जहाँ ग्राम टीला में चलित थाना लगा कर जनता में ख़ुशी का माहौल है बही दूसरी तरफ अपराधियो पर  निरन्तर कार्यवाही से ख़ौफ़ है। इसी क्रम में पुलिश अधीक्षक राजेश हिंगणकर   के निर्देशन में की जा रही कार्यवाही में सुरवाया  थाना प्रभारी रबिन्द्र सिंह सिकरवार  ने चेकिंग में सोनू बंशकार निवासी सुरवाया से एक 315 बोर का कट्टा मय 4 जिन्दा राउंड और भागीरथ धाकड़ निबासी भड़ा बाबड़ी से 315 बोर का कट्टा 4 जिन्दा राउंड तथा हरगोबिंद्रा धाकड़ से एक घातक धार दार छूरा पकड़ने में सफलता हासिल की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.