पोहरी-केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जिला प्रशासन शिवपुरी को पत्र लिखा है । मंत्री कार्यालय से जारी पत्र में पोहरी विधानसभा के नरवर क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं का तुरंत निराकरण करने का उल्लेख किया गया है ।
विदित हो कि विगत दिनों भाजपा नेत्री और समाजसेवी डॉ सलोनी सिंह धाकड़ ने नरवर क्षेत्र में करीब एक दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना । इस दौरान भाजपा नेत्री को पेयजल समस्या जैसी समस्या से ग्रामीणों ने अवगत कराया जिस पर भाजपा नेत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही उनकी समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से दिल्ली पहुँचकर मुलाकात करेंगी और शीघ्रता से निराकरण कराने की कोशिश करेंगीं । विगत 9 जुलाई को भाजपा नेत्री ने केंद्रीय मंत्री से उनके दिल्ली निवास पहुँचकर समस्याओं से अवगत कराया । समस्याओं के निराकरण हेतु केंद्रीय मंत्री ने तत्परता दिखाते हुए एक पत्र जिला प्रशासन के नाम जारी किया है कि क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण किया जाए ।
इनका कहना है-
मैं माह जून में क्षेत्र में जनसंपर्क पर थी इस दौरान मुझे जो भी समस्याएँ ग्रामीणों बताईं ,मैंने उनको लेकर माननीय मंत्री जी से मुलाकात की और मंत्री ने भरोसा दिलाया था कि शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण हो जाएगा और इसको लेकर मंत्री जी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।मैं माननीय मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ ।
डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ ( भाजपा नेत्री )