पोहरी -विधायक प्रहलाद भारती ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इमलिया एवं करसेना में सरकार द्वारा संचालित कृषक समृद्वि योजना के तहत वृक्षारोपण किया। योजना के तहत किसानों को कृषि भूमि पर वृक्षारोपण करने हेतु वन विभाग द्वारा निःशुल्क रूप से जामुन, नीबू, आंबला, अमरूद तथा अनार आदि पौधों का वितरण किया जारहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के किसानों को खेती के साथ-साथ अन्य साधनों से आय प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रम में इस योजना को संचालन किया जारहा है। जिसमें किसानों को वन विभाग द्वारा निःशुल्क रूप से फलदार पौधों का वितरण किया जारहा है। योजना में लगाए गए पौधों के आगामी वर्ष में जीवित रहने पर संबंधित किसान को पौधों की सुरक्षा आदि हेतु शासन द्वारा निर्धारित धनराशि भी प्राप्त होगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरान्त विधायक भारती ने ग्राम इमलिया, नाड एवं सुभाषपुरा में जनसंपर्क कर आमजन की समस्याऐं सुनीं। इस अवसर पर विधायक भारती के साथ विधायक प्रतिनिधि डॉ मंगल सिंह धाकड, सरपंच ग्राम इमलिया, सरपंच इंदरगढ सुरेश सगर, पूर्व सरपंच इंदरगढ, नरोत्तम रावत, वनपाल मनोज दोहरे, वनरक्षक केपी प्रजापति उपस्थित रहे।