
इस श्रंखला में बमौर कलाँ नगर में भी 17 जुलाई 2018 मंगलवार को प्रातः काल 7:30 बजे आचार्य श्री विधान से प्रारंभ 9:30 भव्य शोभायात्रा 1008 श्री पार्श्ननाथ जिनालय से प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा में यात्रा मे पुरूष सफेद व महिलाये केसरिया वस्त्रों में शामिल हुए और शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग परदेशीपुरा, तालाब होते हुये आचार्य भगवन के सुन्दर रजत रथ के साथ यह भव्य शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होकर निकली गई और विद्यासागर सभागार में भव्य यात्रा का समापन हुआ।
संध्या कालीन बेला में देश व दुनिया मे एक साथ एक समय मे में आचार्य भगवन की मंगल आरती की गई । बामौर कलाँ जैन समाज द्वारा 51 रजत दीपकों एव हजारों दीप हाथ मे लिया महिला व पुरुषों भी इस महा आरती मे शामिल हुई।
8:30 पाठशाला परिवार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्री 1008 पार्श्र्वनाथ मंदिर पर आयोजित किया गया ।इसमें पाठशाला के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।