पोहरी -विधायक प्रहलाद भारती ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झिरी में 95 लाख की लागत राशि के नवीन हायर सेकण्डरी स्कूल भवन का शिलान्यास किया। जनता की मांग पर विधायक भारती के प्रयास से ग्राम झिरी में हायर सेकण्डरी स्कूल की स्वीकृति हुई थी। स्वीकृति के उपरान्त से ही यहां स्कूल भवन के निर्माण की आवश्यकता थी, जो अब पूर्ण हो गई है।
उल्लेखनीय है कि विधायक भारती की मांग पर ग्राम झिरी सहित विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गाजीगढ़, धौलागढ़, सेंवढा तथा मुढेरी में हायर सेकण्डरी स्कूल प्रारंभ किए जाने की स्वीकृति हुई थी। इस वर्ष इन सभी स्कूलों हेतु नवीन स्कूल भवनों के निर्माण की स्वीकृति भी हो गई है, जिसके चलते सभी इन सभी स्कूलों हेतु नवीन भवनों का निर्माण होगा।
शिलान्यास के अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए विधायक भारती ने कहा कि विगत दस वर्ष के मेरे कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 08 नवीन हायर सेकण्डरी स्कूल तथा 27 नवीन हाई स्कूल स्वीकृत होकर संचालित हैं। उच्चशिक्षा हेतु पोहरी तथा नरवर क्षेत्र में महाविद्यालय संचालित हैं। बैराढ में भोज विवि का अध्ययन केन्द्र प्रारंभ करवाया गया है। इस प्रकार सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा एवं उच्चशिक्षा के विद्यार्थीयों को बेहतर शिक्षा प्रदाय किए जाने के लगातार प्रयास किए जारहे हैं।
इस अवसर पर विधायक भारती के साथ सरपंच नारायण परिहार, विधायक प्रतिनिधि नरोत्तम रावत, प्राचार्य श्रीमती नीतू तोमर, चंद्रशेखर दांतरे, मनीराम झिरी, स्कूल के शिक्षकगण एवं ग्राम झिरी के ग्रामजन उपस्थित थे।
झिरी में विधायक भारती ने 95 लाख की लागत के हायर सेकण्डरी स्कूल भवन का शिलान्यास किया-
0
Wednesday, July 18, 2018
Tags