बड़ी खबर-जन आशीर्वाद यात्रा मे शिवराज सिंह मुर्दाबाद के लागे नारे

भिंड। जन आशीर्वाद यात्रा लेकर भिंड पहुंचे शिवराज सिंह चौहान का स्वागत मुर्दाबाद के नारे के साथ हुआ। मुर्दाबाद का नारा सुनकर एकपल के लिए तो सबी हैरान रह गए, लेकिन फिर जिंदाबाद के नारे लगने लगे। दरअसल हुआ यूं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा लेकर दतिया जिले से भिंड की सीमा मे प्रवेश कर रहे थे। भिंड के रतनपुरा गांव मे सीएम के रथ ने प्रवेश किया। यहां पहले से ही बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सीएम के स्वागत के लिए मौजूद थे। सीएम के आते ही कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ शिवराज सिंह बोला, लेकिन जिंदाबाद की जगह कार्यकर्ताओ ने मुर्दाबाद का नारा लगा दिया। मुर्दाबाद का नारा सुनकर एकपल के लिए तो सभी हैरत मे पड़ गए। मौके की नजाकत को देखते हुए पार्टी के पदाधिकारियो ने स्थिती को संभाला और तुरंत जिंदाबाद के नारे लगाना शुरु कर दिए। बताया जा रहा है कि मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले कार्यकर्ता पार्टी से असंतुष्ठ चल रहे है। इस वजह से ये नारा लगाया गया। हालांकि मुर्दाबाद वाले नारे को लेकर अभीतक किसी का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह मुर्दाबाद का ये नारे वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.