इस बार भाजपा को जिताया तो खनियांधाना को जिला बनाएंगें - विरथरे

सचिन मोदी खनियांधाना -पिछले कई वर्षों से खनियाधाना को जिला बनाने की मांग निरंतर उठ रही है जिस पर आज भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे ने बड़ा बयान देते हुए कहां यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि सत्ताधारी दल का कोई विधायक क्षेत्र से नहीं चुना जाता है जिसके कारण पिछोर खनियाधाना क्षेत्र विकास कार्यों से दूर होता जा रहा है । खनियाधाना को जिला बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि यदि इस बार पिछोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जीतता है तो निश्चित ही खनियांधाना को जिला बनाने का कार्य हम माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पूरा कराएंगे । यह बात आज खनियाधाना में भाजपा नेत्री डॉ. रितु चौधरी के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेताओं ने कही जिनमें सुशील रघुवंशी भाजपा जिलाध्यक्ष , नरेंद्र बिरथरे पूर्व विधायक , ओमी गुरु , जगराम सिंह यादव , प्रीतम सिंह लोधी , लोकपाल लोधी , विकास पाठक ,भानु जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष , नवल किशोर चौबे सहित जिले के सभी वरिष्ठ नेता आगामी 30 जुलाई को मुख्यमंत्री के पिछोर दौरे के संबंध में तैयारियों का जायजा लेने आए हुए थे ।
खनियांधाना तहसील में 2600 करोड़ की लागत से बनने जा रहे उर नदी परियोजना का श्रेय क्षेत्रीय विधायक द्वारा लेने के प्रश्न पर भाजपा नेताओं ने कहा क्षेत्र के विधायक द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के लिए सरकार से कोई संवाद स्थापित नहीं किया जाता है तथा उर नदी बांध परियोजना विशुद्ध रूप से हमारी सरकार का प्रोजेक्ट है जिसके लिए पिछोर क्षेत्र के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण गुप्ता सहित सभी लोग बरसों से मांग कर रहे थे । यदि विधायक को इतनी चिंता थी तो उनके 10 वर्षीय कांग्रेस शासन व मंत्री पद रहते हुए इस परियोजना का कार्य क्यों नहीं कराया गया । यही हाल पूर्व में खनियाधाना नगर में डिवाइडर बनाने को हुआ था जिसमें भाजपा नेताओं की लगातार मेहनत व संपर्क से यह निर्मित हो सका जिसका श्रेय भी कांग्रेस नेता लेना चाहते हैं ।

भाजपा नेताओं ने राजमहल पहुंचकर कलश चोरी की जानकारी ली-इसके पूर्व भाजपा नेताओं ने खनियाधाना के राज महल स्थित राम जानकी मंदिर पर पहुंचकर 2 दिन पूर्व हुई करोड़ों रुपए कीमत की कलश चोरी की जानकारी ली तथा राजपरिवार के भानुप्रताप सिंह जूदेव पूर्व विधायक तथा कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजा बाबा से मिलकर शीघ्र ही चोरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया तथा इस संबंध में प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर मामले का शीघ्र पता लगाने तथा आगामी 30 जुलाई को पिछोर में आ रहे मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मुद्दा उठाने का की बात कही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.