शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन ग्रहण होने के कारण प्रात: से ही गुरूवंदन के कार्यक्रम प्रारंभ होकर दोपहर दो बजे तक शहर में गुरू पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके पश्चात चन्द्र ग्रहण होने की बजह से सूतक प्रारंभ होने से आधे दिन ही पूजा अर्चना की गई। शहर के विभिन्न स्थानों के अलावा शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में गुरूवंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम, प्रदेश कार्यकारिणी सुरेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश जैन, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, सर्वेश अरोरा ने भी गुरूओं का सम्मान किया।
