पोहरी -पोहरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बूढदा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ग्राम बूढदा निवासी स्व.श्री टुण्डाराम गर्ग की स्मृति में ग्राम-बूढदा में सेनानी पार्क के प्रवेश द्वार एवं समाधि स्थल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि, स्व.टुण्डाराम गर्ग की धर्मपत्नि श्रीमती कमला देवी गर्ग के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उनके साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष पोहरी प्रद्युम्न वर्मा रहे।
ग्राम बूढदा निवासी स्व.श्री टुण्डाराम गर्ग, ने अंग्रेजों के खिलाफ चलाए गए भारत छोडो आन्दोलन एवं असहयोग आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था। वे गांधीजी के साथ असहयोग आन्दोलन में सम्पूर्ण भारत में उनके साथ देश भ्रमण पर थे। जिसके कारण अंग्रेजी हुकुमत ने उन्हें कर्नाटक के गुलवर्गा जिले में गिरफ्तार कर लिया था तथा 03 वर्षों के कारावास की सजा सुनाई थी। किंतु 09 माह तक बंद रह कर सभी लोंगों के साथ जेल में ही असहयोग जारी रखने के कारण उन्हें रिहा कर दिया गया था। ऐसे भारत माता के सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. टुण्डाराम गर्ग की स्मृति में विधायक निधि मद से स्मारक पार्क के प्रवेश द्वार एवं समाधि स्थल का निर्माण ग्राम बूढदा में होगा। विधायक भारती एवं जनपद अध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा ने ग्राम बूढदा में ही माता मंदिर के पास राशि रू. 04 लाख की जनपद सदस्य मद से निर्मित होने जारहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया।
भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर विधायक प्रहलाद भारती के साथ सरपंच सुरेश धाकड, राजेश गर्ग, हरिओम गर्ग, मदनमोहन गर्ग, नरोत्तम रावत, नोमेश बंसल, रामस्वरूप गुप्ता, प्रेमनारायण गुप्ता, शंभूदयाल जी, केदारीलाल गुप्ता, विवेक शर्मा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।