IAS तबादले: मनु श्रीवास्तव प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग बने

भोपाल....इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस (IAS) स्तर के 7 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। प्रदेश सरकार ने इस आशय के आदेश आज शनिवार को जारी किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएएस अनुराग जैन को भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति से लौटने पर प्रमुख सचिव वित्त विभाग बनाया गया है। अजीत केसरी प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग को प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग बनाया गया है।

इसी तरह मनु श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग को प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग, राजीव चंद्र दुबे प्रबंध संचालक मप्र राज्य भंडार गृह निगम भोपाल तथा सचिव मप्र जेल विभाग ​अतिरिक्त प्रभार को सचिव जेल विभाग तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अनिल सुचारी अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल तथा संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र एवं प्रबंध संचालक मप्र पाठ्य पुस्तक निगम अतिरिक्त प्रभार को प्रबंध संचालक मप्र पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल, आईरिन सिंथिया जेपी को अवकाश से लौटने पर संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र तथा पदेन उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग और शिवराज सिंह वर्मा अपर कलेक्टर ग्वालियर को अपर आयुक्त आबकारी ग्वालियर बनाया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.