लॉयंस प्रांतपाल ठाकुर ने दीनदयाल रसोई पहुंचकर मनाया जन्मदिन, प्रभुजियों को भोजन कराकर लिया आशीर्वाद

शिवपुरी। गरीबों के लिए संचालित दीनदयाल रसोई में लोग विभिन्न अवसरों पर गरीबों को भोजन करा रहे हैं। इसी क्रम में समाजसेवी और लॉयन्स क्लब के प्रान्तपाल अशोक ठाकुर ने आज अपना जन्मदिन दीनदयाल रसोई में जरूरतमन्दों की सेवा कर मनाया। श्री ठाकुर अपनी धर्मपत्नी श्रीमति किरण ठाकुर के साथ आज रसोई आये और उन्होंने नियमित भोजन के साथ लोगों को मिठाई का वितरण किया। ठाकुर दंपत्ति ने अपने हाथों से सभी जरूरतमन्दों को भोजन कराया, रसोई के प्रबन्धकों ने अशोक ठाकुर को जन्मदिन पर माला पहनाकर अपनी खुशी जाहिर की। भोजन करने आये प्रभुजियों ने श्री ठाकुर को  आशीर्वाद दिया। श्री ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि समाज के सभी लोगों को अपने परिजनों के जन्मदिन, पुण्यतिथि, शादी की सालगिरह आदि अवसरों पर यहां आकर मनाना चाहिए। जिससे उनकी खुशी से दूसरों को भी खुशी और भोजन मिल सके। श्री ठाकुर ने दीनदयाल रसाई के कुशल प्रबंधन की भी सराहना की, साथ ही श्री ठाकुर ने सहयोग राशि भी मंगलम को भेंट की और श्रीमती किरण ठाकुर ने मासिक रूप से राशन में कुछ सहयोग का भरोसा दिया। यहां बता दें कि कुछ माह पूर्व ही श्री ठाकुर ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ भी यहीं आकर मनाई थी। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.