भोपाल । भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर गये एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनुराग जैन को वापस लौटने पर जहां प्रमुख सचिव वित्त का प्रभार दिया गया है। वहीं ग्वालियर के अपर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया है।
राज्य शासन ने आज कुछ अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इसमें जहां संजय कुमार शुक्ला को उनके पूर्व के प्रभार के साथ ही नवकरणीय उर्जा का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं श्रीमन शुक्ला को संचालक खाद्य एवं आपूर्ति के साथ ही प्रबंध संचालक राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।
प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे अनुराग जैन को प्रमुख सचिव वित्त, अजीत केसरी को प्रमुख सचिव मप्र शासन, संसदीय कार्य एवं एससी,एसटी विभाग का प्रभार भी सौंपा है। नवकरणीय उर्जा मे ंरहे मनु श्रीवास्तव को पशूपालन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। प्रबंध संचालक राज्य भंडार गृह निगम के साथ जेल का अतरिक्त प्रभार वाले राजीव चन्द्र दुबे को सचिव जेल , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है। अनिल सुचारी को प्रबंध संचालक मप्र पाठय पुस्तक निगम बनाया है। श्रीमती आइरिन सिंथिया जेपी को अवकाश से लौटने पर संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र तथा अपर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया है
शिवराज बने अपर आबकारी आयुक्त
0
Saturday, July 21, 2018
Tags