गाजीगढ में 01 करोड की लागत के हासे स्कूल भवन निर्माण का विधायक भारती ने किया भूमिपूजन- शासकीय कन्या हासे स्कूल पोहरी का किया शुभारंभ - 

पोहरी-विधायक प्रहलाद भारती ने विगत दिवस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गाजीगढ में शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल के 01 करोड की लागत से तैयार होने जारहे नवीन भवन के  निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यहां पूर्व से संचालित हायर सेकण्डरी स्कूल हेतु शासन द्वारा नवीन भवन स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में उक्त हासे स्कूल गाजीगढ के शासकीय हाईस्कूल के भवन में संचालित होरहा है। किंतु अब शीघ्र ही नवीन भवन तैयार होने पर यहां अध्ययनरत विद्यार्थीयों को अध्यापन कार्य में सुविधा होगी।

गाजीगढ हासे स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के पहले विधायक भारती ने पोहरी नगर में शासकीय कन्या हायरसेकण्डरी स्कूल का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक भारती ने छात्राओं को पाठयपुस्तकों का वितरण भी किया। यहां विधायक भारती ने कक्षा 10 में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कु. मंशा वर्मा को स्वेच्छानुदान मद से रू. 5000 दिए जाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि पोहरी में विधायक भारती के प्रयास से हाल ही शासकीय कन्या हायरसेकण्डरी स्कूल की स्वीकृति हुई है।

 स्कूलों के शुभारंभ एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भारती ने बताया कि इस वर्ष पोहरी विकासखण्ड अंतर्गत बैराड कन्या, कैमई तथा सालोदा में तीन नवीन हाई स्कूल स्वीकृत हुए हैं। साथ ही पोहरी नगर में कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल स्वीकृत हुआ है। शासकीय कन्या हासे स्कूल की स्वीकृति के कारण अब छात्राओं को हाईस्कूल के उपरान्त हासे की शिक्षा भी यहीं से प्राप्त होसकेगी। सरकार द्वारा नवीन स्कूलों की स्वीकृति करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार वेहतर प्रयास किए जारहे हैं। 

शसकीय हासे स्कूल गाजीगढ के नवीन भवन के भूमिपूजन एवं कन्या हासे स्कूल पोहरी के शुभारंभ के अवसर पर विधायक भारती के साथ संगठन मंत्री देवेन्द्र भार्गव, जिला अध्यक्ष भाजपा सुशील रधुवंशी, बैराड मण्डल अध्यक्ष रामबाबू मंगल, प्रदेश कार्यसमित सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, डॉ तुलाराम यादव,दिलीप मुदगल, रामसेवक धानुक मण्डल महामंत्री, रामसेबक गुप्ता बाबूजी, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र गुप्ता, विशंभर शर्मा, प्राचार्य अवधेश तोमर, बीआरसीसी विनोद मुदगल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीलाल खंगार, राधा शर्मा,  शिवकुमार श्रीवास्तव, पालक शिक्षक संघ के सदस्यगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.