क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू का 3 अगस्त से पाँच दिवसीय दौरा

खनियांधाना -  खनियाधाना ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान एवं  प्रवक्ता  दिनेश कुमार झा के द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय विधायक  के पी सिंह कक्काजू का  3 अगस्त  शुक्रवार  से  पाँच दिवसीय दौरा मे 3अगस्त  शुक्रवार  को खनियांधाना गायत्री मंदिर पर आमजन से भेंट करेंगें ,  एवं दिनांक 4अगस्त शनिवार को ग्राम   भौंति में आमजन से भेंट करेंगे, 5 अगस्त रविवार को बामौर कला मैं  रेस्ट हाउस पर आमजन से भेंट  करेंगें, दिनांक  6 व 7 आगस्त  सोमवार व मंगलवार को पिछोर डाक बंगले पर आमजन से भेंट  कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.