पोहरी-जिले की पोहरी तहसील किसी न किसी बात के लिए हमेशा से ही प्रदेश तक सुर्ख़ियो में रहती है बात की जाए तो पोहरी क्षेत्र में खुले आम सट्टे का खेल चरम सीमा पर पुहंच गया है पोहरी नगर में ही 1 के अस्सी के लालच में गरीब परिबार अपनी मेहनत की कमाई को इस खेल में खत्म कर देती है पोहरीं क्षेत्र में हर गांव में खुलेआम सट्टे खिलाया जा रहा है
इसे ऐसा लगता है कि सटोरियों के इशारे में पूरा पुलिस प्रशासन नाचता हुआ दिखाई देता है तभी तो सट्टा किंग पोहरीं क्षेत्र में इतना बड़ा कारोबार बिना प्रशासन की सहायता से कर सकते है ऐसा संभव ही नही हो सकता है पोहरीं थाना अंतर्गत बहुत से ग्रामीण क्षेत्र आदिवासी वाहुल्य ,गरीब क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में सटोरिया द्वारा गरीब परिबार वालो को 1 का 80 का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई को लूट लिया जाता है जबकि उसका परिबार इस सट्टे के खेल में भूख रहता है पोहरीं क्षेत्र में ऐसा नही है कि इस सट्टे के खेल की किसी ने आवाज नही उठाई हो पर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से कारबाई नही हो पाती है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरीं क्षेत्र में इन दिनों सट्टे किंग द्वारा बड़े पैमाने में पोहरीं में सट्टा खिलाया जा रहा है सट्टे के खेल में यदि 1 रुपए लगाए जाते है तो उस व्यक्ति को 80 रुपए मिलते है जबकि गरीब व्यक्ति इस लालच में आ कर अपनी पूरी कमाई इसमें लगा देता है पोहरीं क्षेत्र की बात करे तो सोनिपुर, जाखनोद, ककरा, मड़खेड़ा, देहदे, पिपरघार, भोजपुर, नयागांव, बिलौआ, बागलोंन, डोभा, महदेवा, क्षेत्र में जाम कर सट्टा किंग द्वारा सट्टे की लाइन ली जा रही है जबकि पोहरी थाना की बात करे तो पोहरीं नगर में सट्टा किंग अपने इस कारोबार को बहुत फ़ैला चुके है पोहरीं नगर में यदि बात की जाए तो थाना से कुछ ही दूरी में खुल कर सट्टा की लाइन ली जाती है जबकि इसकी जानकारी पोहरीं थाना को न हो ऐसा हो नही सकता।
पोहरी नगर में पुलिस की आंखों के सामने ली जाती है लाइन
पोहरी नगर में थाना के पास में, बैराड़ रोड, शिवपुरी रोड, स्टेट बैंक के आस पास, मैन बाजार, व किले अंदर आपको सट्टा किंग खुल कर सट्टे की पर्ची लेते हुए देखे जा सकते है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि सट्टा खिलाने वालो को किसी का कोई भय नही है, वह थाने के आस पास लगे हुये दुकानों पर खुले आम सट्टे के पर्चे लेते हुए दिखाई दिए जाते है, इस बात की जानकारी प्रशाशन को है फिर भी वह मौन बना बैठा है, इस बात की जानकारी हर इंसान को है कौन इस सबका मास्टर माइंड बना बैठा है, फिर भी प्रशाशन कोई कार्यवाही करने से डरता है,
जानकारी के अनुसार पोहरी क्षेत्र में प्रतिदिन 3 लाख रुपए का सट्टा खेला जाता है जबकि यह पूरा पैसे गरीबो का है पोहरी पुलिस द्वारा इस सटोरिया पर कारबाई न करना पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करता है कि पुलिस भी इन सट्टा किंगो से मिली हुई है
नवागत पुलिस अधीक्षक करेंगे करवाई
पोहरी नगर में सट्टे किंग द्वारा खुलेआम सट्टा खेलाया जा रहा है बात करे तो पुलिस को जिसकी जानकारी है पर सट्टा किंग द्वारा हर माह के मोटी रकम थाने में दी जाती होगी तभी तो पोहरी पुलिस प्रशासन इन पर करवाई नही करता है अब जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक से ही आस है कि पोहरी की गरीब जनता को इन सट्टे किंगो से बच सके अब देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक इन सट्टा किंग पर करवाई करेंगे या जैसा पोहरी क्षेत्र में सट्टा चलता है उसी प्रकार चलता रहेगा

