शिवपुरी- अवैध रूप से ऊंटों को भरकर राजस्थान से होकर उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे एक वाहन को जरिए मुखबिर की सूचना पर खरई चैक पोस्ट प्रभारी शशि भारद्वाज के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह चैक पोस्ट की टीम ने पकड़ा और जैसे ही यह वाहन खरई चैक पोस्ट आया यहां तत्काल तेंदुआ पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने खरई बैरियर चैक पोस्ट के साथ मिलकर वाहन को पकड़ा। पकड़ा गया वाहन आर.जे.02 जी.ए.6973 मिला जिसमें जब पुलिस ने चैक पोस्ट प्रभारी शशि भारद्वाज के साथ चैकिंग की तो वाहन में क्षमता से अधिक ऊंट भरे पाए गए जिसमें 13 ऊंट मिले। इन ऊंटों से भरे वाहन को पुलिस थाना तेंदुओं में जब्ती में लेकर पुलिस ने प्रकरण जांच में ले लिया है। चैक पोस्ट प्रभारी श्री भारद्वाज ने बताया कि यह कट्टू वाहन था जो राजस्थान के अलवर से भरकर उत्तरप्रदेश के झांसी जिले की ओर जा रहा था तभी चैक पोस्ट को सूचना मिली और तेंदुआ पुलिस की सहायता से इस ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।